उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में पेयजल, एसबीएम एवं जल जीवन मिशन का आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करें – उपायुक्त*
गोबरधन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट हेतु जिले के 03 प्रखंडों में स्थान किया गया है चिन्हित
आज दिनांक 13.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान हर घर नल से जल कनेक्शन (एफएचटीसी) की स्थिति, मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा, जल जीवन मिशन, खराब पड़े चापानलो की मरम्मती, ओडीएफ प्लस सहित विभिन्न कार्यों के प्रगति की बारी बारी से समीक्षा की गई साथ ही संबंधित पदाधिकारी को में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*37218 घरों को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन से जोड़ा गया*
बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 1 लाख 47 हजार 578 घरों में नल से जल कनेक्शन किए जाने है जिसमें अब तक 37218 घरों को जोड़ा जा चुका है। वहीं इस संबंध में बताया गया चरणबद्ध तरीके से नल से जल कनेक्शन हेतु कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें माह जुलाई से सितंबर 2023 तक में कुल लक्ष्य 6600 के विरुद्ध 785 घरों में नल से जल कनेक्शन किया जा चुका है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो एवं ससमय पूर्ण हो इसका ध्यान दें।
*सभी खराब चापानलों को दुरुस्त करवाएं*
वहीं उन्होंने जिले में खराब पड़े चापानलों की जानकारी लेते हुए उसकी अविलंब मरम्मती करवाने हेतु कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। उन्होंने सभी चापानलों को सुचारू रूप से क्रियाशील रखें।
इसके अलावा उन्होंने जेजेएम के तहत विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को जोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं एसबीएम जी के अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस स्टेटस की समीक्षा की, साथ ही गोबरधन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि जिले के 03 प्रखंडों नाला, कुंडहित एवं करमाटांड़ में स्थान चिन्हित किया गया है।
वहीं इसके अतिरिक्त प्लास्टिक कचड़ा प्रबंधन के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि कुल 1071 गांवों में कचड़ा संग्रह किया जाता है, एवं 52 स्थानों पर कचड़ा संग्रहण केन्द्र बनाया गया है।
उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला समन्वय श्री अनुज कुमार, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।