स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन हेतु झारखंड राज्य में वर्क प्लेस पॉलिसी का उद्घाटन किया,टीबी का उन्मूलन करना कठिन नहीं है। इसके लिए लोगों के बीच प्रतिबद्धता, जागरूकता और रोगियों के नियमित रूप से दवाइयां लेने की जरूरत है।
राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राँची के प्रोजेक्ट भवन में स्टेट समिट ऑन ट्यूबरकुलोसिस फ्री वर्कप्लेस पॉलिसी एंड कॉर्पोरेट इंगेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कार्यक्रम का उद्घटान किया
टीबी मुक्त राज्य बनाने की उद्देश्य से हम काम कर रहे है ताकि मुख्यमंत्री द्वारा देखे गए स्वास्थ्य समृद्ध राज्य का सपना साकार हो सके।कुछ बीमारी गरीबो के लिए अभिशाप बन कर आती है चाहे काला जार,फाइलेरिया या टीबी।सर्प दंश के शिकार,डॉग बाईट के शिकार गरीब ही होते हैं।देश की 70 फीसदी लोग गाँव मे बस्ते है और जब तक गाँव को समृद्ध और सशक्त नही बनाया जाएगा देश विकास नही करेगा।
कोविड का दौर काफी भयावह था लेकिन हमारी सरकार ने बेहतर काम किया
कोविड और टीबी की जांच ट्रू नेट मशीन से हो तो फायदा होगा
राज्य के लोगों में प्रतिरोधकमक क्षमता काफी ज्यादा है।वहीं लोगों के प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।खदान में प्रदूषण कैसे कम इसके लिए कार्ययोजना बनाने की ज़रूरत है।
जैसे हमने पोलियो को उखाड़ फेंकने का काम किया,हम टीबी को भी समाप्त कर देंगे। (पाकिस्तान एकमात्र देश है जहां पोलियो खत्म नही हुई है)
हम गरीब राज्य हैं लेकिन एडवांस प्लानिंग समृद्ध राज्यो से भी बेहतर है।
टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में आप सब के सहयोग की ज़रूरत ह