मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा: नेहरू युवा केंद्र द्वरा 1अगस्त से कुंडहित सहित पूरे जिले में स्वच्छता पखबाड़ा मनाया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को कुंडहित के स्वय सेवक मोहन मंडल ने शिवराम गांव में कार्यक्रम कर ग्रामीणों को स्वच्छता की सपथ दिलायी।एनवाईसी स्वयंसेवक मोहन मंडल की अध्यक्षता में शिवराम गांव में चलाए गए सपथ कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी ने आपने अपने हाथ उठाकर स्वच्छता सपथ को दोहराया और अपने मोहल्ले एबं गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।साथ ही श्री मंडल ने ग्रामीणों को प्रत्येक सप्तह कम से कम दो घंटे का समय निकालकर आपने आपने घरों के आस पास एबं सार्बजनिक स्थलो का सफाई करने का प्रेरित किया।श्री मंडल ने बताया कि 1 अगस्त से शुरू किया गया स्वच्छता पखवाड़ा 15 अगस्त तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।इस दौरान स्वयं सेवकों के माध्यम से प्रत्यके दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।श्री मंडल ने कहा कि पखवाड़े के गतिविधियों को लेकर क्षेत्र के लोगों बिशेष कर युवाओं और बच्चो में खासा उत्सह दिख रहे हैं।शिवराम में चलाए गए सपथ ग्रहण कार्यक्रम में श्री मंडल के अलावे दयामय माजी,सदन घोष,बिपुल माजी,निपेश मंडल,अनूप माजी,अक्षय माजी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एबं बच्चे उपस्थित थे।