जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से हो रहे रुक-रुक कर बारिश से एक ओर जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ जलजमाव की समस्या से शहरवासी हलकान है. जिससे साफ जाहिर हो रहा है, कि स्थानीय निकाय एवं प्रशासन ने बरसात से पूर्व होमवर्क नहीं किया, नतीजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
इसका नमूना गोलमुरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां गाढ़ाबासा के समीप मेन रोड से होकर बह रहे नाले में पानी भरने से हुए कटाव की वहज से नाले से सटे घरों का दीवार ढह गया जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही थी इस हादसे में किसी इंसान की जान को नुकसान नहीं पहुंचा. वैसे लोगों के घरों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार इस समस्या से जुस्को प्रशासन को अवगत कराया गया, बावजूद इसके जुस्को प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई. फिलहाल स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वैसे बारिश अभी भी रुक- रुक कर हो रही है जिससे लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है.