संतोष वर्मा
चाईबासा। जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाला सरविल गांव में रंजीत यादव के दुकान में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा 17 मार्च को चोरी का घटना का अंजाम दिया गया था.इस घटना में संल्पित अपराधियों को जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के दिशा निर्देश पर गुरूवार को कुमारडुंगी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.इस मामले को लेकर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया की रंजीत यादव द्वारा पूर्व में अज्ञात अपराधियों के बिरूद्व ताला तोड़ कर दुकान में चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया था.इसके बाद से कुमारडुंगी पुलिस मामले का खुलाशा करने में प्रयासरत्त थे उसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की इस काण्ड में उमेश गगराई, बुधराम गोप, संजय गगराई जो तिनों सेंडविन्ज गांव का रहने वाला है जो घटना में संल्पित है.तीनों अभियुक्तों ने दुकान का ताला तोडकर चोरी कियि डिपफ्रिज को बारूदा कुम्हार जो लखमीपोशी गांव का रहने वाला है उसके पास बेच दिया गया.जिसे बाद में उमेश गगराई को दे दिया गया.गुरुवार को जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव को गुप्त सूचना मिली की सभी अभियुक्त गांव में घुम रहें है तो एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कुमारडुंगी पुलिस को सुचना देकर छापामारी करने को कहा गया.छिपामारी के दौरान चोरी की घटना प्रयोग किया गया मोटरसाईकेल jh06a6933 तथा अभियुक्त उमेश गगराई के घर चोरी किया हुआ डिप फ्रिज बरामद की गई.उसके बाद उमेश गगराई, बुधराम गोप, संजय गगराई, बुरूंद कुम्हार सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.सभी अभियुक्तों ने इस घटना में संल्पता की बात स्वीकार ली है.