आनंद मार्ग पर्यावरण सप्ताह के चौथे दिन तक बांटे गए 500 निशुल्क पौधे एवं बीज बॉल
बरसात के दिनों करंज , नीम बेल,आम ,कटहल ,जामुन का बीज बॉल बनाकर प्रकृति की गोद में डाल दे
जमशेदपुर 30 मई 2023
पर्यावरण सप्ताह के चौथे दिन दिन लगभग 75 निशुल्क पौधे एवं बीज बॉल का वितरण किया अंतोदय संस्था राखामाइन्स एवं स्थानीय लोगों के बीच रोपण के लिए लिए पौधे का वितरण किया गया
आनंद मार्ग पर्यावरण सप्ताह के चौथे दिन तक बांटे गए 500 निशुल्क पौधे एवं बीज बॉल
कल पर्यावरण सप्ताह के पांचवे दिन 31मई को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निशुल्क पौधा वितरण एवं बीज बॉल वितरण सोनारी कबीर मंदिर के पास किया जाएगा
बीज बॉल के विषय में बताते हुए सुनील आनंद ने कहा कि
वर्षा ऋतु की शुरुआत होते ही
बीज बॉल बनाकर (फॉरेस्ट लैंड) वन भूमि एवं नदी के किनारे प्रकृति की गोद में में बीज को दे देने से कुछ ना कुछ तो प्रकृति का कल्याण होगा पहाड़ों के किनारे पहाड़ों पर वन भूमि नदी नाले के आसपास जो भी बीज घर में एकत्र होते हैं उसे जरूर उसे बर्बाद ना होने दें
बीज बॉल बनाकर फेंक दें एक बात ध्यान रखें कि किसी के सर पर ना लगे बीज बॉल बनाने का तरीका मिट्टी ज्यादा मात्रा में , थोड़ा गोबर का वीखाद अगर संभव हो तो राख थोड़ा मिलाकर गोल बनाकर उसके अंदर बीज डालकर बीज सुखा होना चाहिए ताकि फंगस ना लगे करंज के बीज अभी करंज के पेड़ के नीचे बहुत गिरा मिलेगा, कटहल,बेल,जामुन ,आम ,नीम का बीज आसानी से उपलब्ध हो जाएगा इन पौधों का बीज इकट्ठा कर प्रकृति के गोद में दे प्रकृति अपने हिसाब से इनका पालन पोषण करेगी हमारा कर्तव्य है बीज बॉल बनाएं और सही स्थान पर उसको दे , बीज बॉल बनाने का तरीका भी प्रत्येक दिन सुबह 6 से 8 सोनारी कबीर मंदिर के पास में बताया जाता है