जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: पंचायत भवन बोड़ेया( शिव मंदिर के समीप) में जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रांत संयोजक संदीप उराँव ने की । बैठक में आगामी 24 दिसंबर 2023 को रांची में डीलिस्टिंग महारैली को सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया।
इसमें कांके प्रखंड के प्रखंड टोली का गठन किया गया। काके प्रखंड कमिटी में संयोजक गुरुचरण मुंडा, सहसंयोजक प्रेमचंद उराव, प्रचार-प्रसार संपर्क प्रमुख कैलाश मुंडा, निधि संकलन बालेश्वर पहान, पहान प्रमुख विमल पहान एवं विश्वकर्मा पहान, महिला प्रमुख रजनी देवी, ग्राम प्रधान प्रमुख सतीश उरांव एवं रघु मुंडा, एवं संरक्षक बाहा उराँव व सक्रिय सदस्य में राजेश उरांव, आकाश उराव, दिलीप पहान, बहादुर पहान को मनोनीत किया गया है। आने वाले दिनों में प्रत्येक प्रखंड में इसी प्रकार का टोली का गठन किया जाएगा ।
डीलिस्टिंग यानी जो जनजाति अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा रूढि प्रथा छोड़कर ईसाई या इस्लाम धर्म अपना लिए हैं और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण का लाभ ले रहे हैं वैसे लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करना ही डीलिस्टिंग है ।वे जनजाति का आरक्षण का लाभ से वंचित करना ही डीलिस्टिंग है।