नई दिल्ली. जालंधर लोकसभा के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को हराया. जीत की खुशी में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल को बधाई देने के लिए पहुंचे.
हम काम की राजनीति करते हैं
इस जीत पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि लोकसभा में आज आप की एंट्री हुई है. पिछले साल हमारी पंजाब में सरकार बनी है. हम काम की राजनीति करते हैं. धर्म की नहीं. जालंधर की जनता ने हमारी सरकार की काम पर ठप्पा लगाया है. जालंधर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. हमने वहां जीत हासिल की है. दिल्ली सीएम ने ने कहा कि लोगों ने भगवंत मान के काम पर मोहर लगाया है. केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बन गई है. एक लोकसभा ही था जहां हमारी मौजूदगी नहीं थी. लेकिन अब हम वहां भी पहुंच गए हैं. जनता ने चाहा तो हम और आगे बढ़ेंगे.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार को 34 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आप उम्मीदवार को 3,02,097 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहीं कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी को 2,43,450 वोट मिले. शिरोमणि अकाली दल के सुखविंदर सुक्खी को 1,58,354 वोट मिले.