देवघर में ज्योतिष सम्मलेन टाटानगर के ज्योतिष गण होंगे सम्मानित
देवा दी देव महादेव की नगरी देघर झारखण्ड में 29 एवं 30 अप्रैल को दो दिवसीय द्वादश पूर्वांचल ज्योतिष सम्मेल्लन होने जा रहा हैं | इस ज्योतिष महासम्मेलन में भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों से ज्योतिष गण उपस्थित होंगे और अपने ज्योतिष ज्ञान की व्याख्या करेंगे | अपने नगर टाटा से पूर्वांचल ज्योतिष संसथान के महामंत्री सरदार सुरेन्द्र सिंह क्राउन होल्डर गोल्ड मेडलिस्ट को भी विशेष आमंत्रण भेजा गया हैं इस कारण शहर का नाम रौशन करने महामंत्री सरदार सुरेन्द्र सिंह की टीम देवघर जाएगी इस टीम में शहर के ऑनलाइन ज्योतिष डॉ० सुधानंद झा (पी० एच० डी०) महामंत्री सरदार सुरेन्द्र सिंह, डॉ० सुधीर कश्यप मास्टर डिग्री इन
एस्टोलोजिस्ट्र गम्हरिया | पंडित जीतेन्द्र पाण्डेय दस विद्या संकट मोचन सोनारी | वास्तु आचार्य पी० के० पंडित आदित्यपुर | वैदिक पद्धति से ज्योतिषाचार्य अनिल कुमार सोनी आदित्यपुर | पूजा एवं यज्ञ अनुष्ठान से पंडित विद्यासागर पाण्डेय पूर्वी सिंह चाईबासा से एवं प्रोफ़ेसर डॉक्टर पंडित देवब्रत जी महाराज मानगो और अन्य ज्योतिष गण देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे | बाबा भोले के मंदिर में 101 शुद्ध देसी घी के दीप प्रज्वल्लित कर शिव शंकर के सामने दंडवत प्रणाम करेंगे और बाबा भोले से विश्वशांति और आर्यवर्त के कल्याण की कामना करेंगे |
इस ज्योतिष सम्मलेन में भारी संख्या में ज्योतिष शामिल होने की व्यवस्था की गई जिसमे से चुनिन्दा आचार्यो को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा | विशेष सम्मान में शहर के सरदार सुरेन्द्र सिंह टाटा वाले और डॉ० सुधानंद झा, संस्थान के सर्वो सर्वा एडवोकेट श्री किशन महेश्वरी अपने हाथो से सम्मानित करेंगे जो पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान के जन्मदाता हैं | पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान का हेड ऑफिस अपर बाज़ार राँची में हैं |
ज्योतिष
सर्वा एडवोकेट श्री किशन महेश्वरी अपने हाथो से सम्मानित करेंगे जो पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान के जन्मदाता हैं | पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान का हेड ऑफिस अपर बाज़ार राँची में हैं |
ज्योतिष
सरदार सुरेन्द्र सिंह टाटा वाले
पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान के महामंत्री
राजधानी राँची से
राष्ट्र संवाद के लेखक टाटानगर से
मोबाइल नं० :- 9334628066