विकलांग संदीप लोहार के गले में है जादू,गाते हैं मधुर संगीत
संतोष कुमार
नाला/जामताड़ा।
जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के नगरी गांव में एक छुपा गायक मिला है,जो बहुत ही मधुर संगीत गाता है।इसके संगीत लोगो के मन को मोह लेता है,इनका गाना जो भी सुनता है वह वाह वाह देने से नहीं थकता है।इस छुपा हुआ गायक का नाम संदीप लोहार (कन्हाई)है।जिसका घर कुंडहित थाना के अंतर्गत नगरी गांव में है।ये जन्म से ही अंधा है,पूरा दिखाई नहीं देता है,फिर भी ये गले से मधुर आवाज निकालता है।इसलिए ये जहा भी गाना गाते है वहा पूरा भीड़ इकट्ठा हो जाता है।अभी ये पेशे से गाना गाकर जो भी कमाता है,उसी में इसका संसार का बहुत कठिनाई से गुजारा करते है।ये गुजारा के लिए कभी कभी अपने परिवार के लिए बस,ट्रेन में गाना गाने के लिए चढ़ है जो बहुत ही दुखजनक है।इतनी चिलचिलाती धूप में गांव गांव जाकर गाना गाकर बहुत ही कठिनाई से अपना पेट भरता है। यह बहुत सारा गाना अपने सुर में गाये हैं। कुछ दिन पहले इसका गाना फेसबुक में भी वायरल हुआ था ,लेकिन बाद में वह थम गया और वायरल होते-होते रुक गया। अगर इसको कहीं से भी अच्छा प्लेटफार्म मिल जाए तो ये बहोत ऊंचा जा सकता है।