कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने हिजाब विवाद और हलाला को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिजाब और हलाला से जुड़े विवाद गैर जरूरी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू और मुसलमान को भाईचारे से रहना चाहिए. बता दें कि चुनाव के ऐलान से पहले कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ था.
इंडियन एक्स्प्रेस को दिये गए इंटरव्यू में बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करने जा रहा हूं. मैंने शुरू से ही यह स्टैंड लिया है. ये ऐसे मुद्दे थे, जो जरूरी नहीं थे. वहीं इन दिनों पार्टी के अंदर चल रहे बगावत के सुर को लेकर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बगावत का भाजपा पर कोई असर नहीं होने वाला है. कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में, उनके (बागियों के) बाहर निकलने से थोड़ा फर्क पड़ सकता है. लेकिन पार्टी इससे प्रभावित नहीं होगी.चर्च द्वारा निमंत्रण दिये जाने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बारे में येदियुरप्पा ने कहा कि मैं ईसाई और मुस्लिं कार्यक्रमों में जाता था. यहां तक कि अन्य सामुदायिक कार्यक्रम में भी. बोम्मई भी जाते थे.
यदि उन्होंने बुलावा दिया होता तो उन्हें इनके लिए जाना चाहिए था. चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने कहा कि वह पक्के तौर पर चाहते थे कि शिकारीपुरा में उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र भाजपा के उम्मीदवार और उनके उत्तराधिकारी हों.