पुलिया धसने से सारंडा के किरीबुरू-मेघाताबुरू मार्ग हुआ बाधित, लोग हो रहे हलकान
संतोष वर्मा
चाईबासा। जिले में हो रही लगातार बारिस के चपेट में आने से आर एम डी सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान के अधिनस्थ कर्मचारियों के आवासीय क्षेत्र के (टाउनशिप) स्थित शिव मंदिर तालाब एवं बड़ी तालाब के बीच से गुजरने वाली कच्ची सड़क पर वर्षों पूर्व से निर्मित पुलिया इस वारिश के शुरूआत में हीं धंस गई. इस कच्ची सड़क मार्ग से खास तौर पर किरीबुरू टाउनशिप क्षेत्र सहित मेघाहातुबुरू के लोगों का आवागमन हुआ करता था. जिन्हें मेन मार्केट किरीबुरू एवं प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू जाना होथा है।जिसके धंस जाने से यहाँ के लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है इस पुलिया के धंस जाने से अचानक इस मार्ग से गुजर रही एक चार पहिया वाहन भी चपेट में आने से बच गई।घटना शनिवार को दिन के लगभग दो बजे की बताई जाती है।इस पुलिया के धंस जाने से स्कूली बच्चों एवं मेन मार्केट के लोगों को मेघाहतुबुरू आने जाने के लिए दूसरी सड़कों का सहारा लेकर आना जाना पड़ रहा है।जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के दौरान इस सड़क की मरम्मती कार्य सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान प्रबंधन द्वारा कराई जाती है।इस पुलिया पर से भारी वाहनों का आना जाना वर्जित भी रखा जा चुका है।इसके बावजूद भी कई बसें इसी सड़क पर अपने बस को धोने के लिए इस सड़क से आवागमन करते हैं।जिससे या पुलिया कमजोर हो चुकी थी तथा आज इसी क्रम में बस के गुजरने के दौरान यह सड़क धंस गई।