विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित जिला परिषद कार्यालय में मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया इस दौरान केवल गोविंदपुर ही नहीं बल्कि दूर-दराज क्षेत्रों से भी लोगों ने अपनी शारीरिक जांच करवाई
– 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष कुमार के नेतृत्व में मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया जहां नेत्र जांच के साथ-साथ मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया गया जिन का निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा इसके साथ ही दंत रोग विशेषज्ञ सामान्य रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ समेत कई चिकित्सकों ने शिविर में पहुंचे लोगों के संबंधित समस्याओं की जांच की, जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने बताया कि ब्रह्मानंद और अन्य चिकित्सकों की मदद से शारीरिक जांच शिविर लगाया गया है जिसमें विभिन्न रोगों से जूझ रहे लोग पहुंचकर अपनी शारीरिक समस्याओं की जांच संबंधित चिकित्सकों से कराई,
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ब्रेस्ट कैंसर एक बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है जिसे लेकर भी निशुल्क जांच की जा रही है इतना ही नहीं इस भागदौड़ की जिंदगी में जहां लोग बीपी शुगर से परेशान हैं उसकी भी जांच कराई जा रही है