भाजपा के पाथरा पंचायत समिति की गठन किया गया।
रानीश्वर :
शुभेंदु भट्टाचार्य
जिला परिषद के डाकबंगला परिषर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी राणीश्वर प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ दत्त के अध्यक्षता में पथरा पंचायत कमिटी के गठन किया गया।इस कार्यक्रम जिला परिषद सदस्य बिमान सिंह उपस्थित थे।बैठक में सर्बसम्मति से देब प्रसाद घोष को पथरा पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया।उपाध्यक्ष के लिए को पांचू देब राउत एबं गौतम साहा मनोनित किया गया।
संयोजक बेनु कर
महामंत्री-गौतम पांडा,
सदस्य के रूप में उत्पल पांडा,अजय बागति, अनंत लाल दास, अमिय साहा, संजय चौधरी,रेणुका बागति, बुनी मिर्धा,मिथुन बगति,निमाई मंडल,जगदीश मंडल,गोपीनाथ दास, परेश राय, गुरुपद घोष,मंटू लाहा,अनूप घोष,प्रदीप घोष,आनंद दुलाल राय, जगन मिर्धा,प्रबीर घोष को बनाया गया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य बिमान सिंह ने बताया कि हर बूथ में 50 यूथ को जोड़ा जाएगा।एबं सभी बूथ में सरल एप के माध्यम से लोगो को भाजपा से जोड़ा जाएगा।बैठक में प्रखंड महामंत्री कार्तिक घोष,सुमन घोष,मनोज मंडल,उत्तम चटर्जी, आदि उपस्थित थे।