बागबेड़ा में बेकाबू डंपर ने कार को रौंदा की एक मौत कार पर सवार थे चार लोग
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड चौक पर बीती रात बेकाबू डंपर ने एक कार को रौंदा दिया . कार पर 4 लोग सवार थे जिससे में से एक छोटू नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. यह घटना रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है . बताया जाता है कि युवक देवघर से लौट रहे थे कि अचानक से विपरीत दिशा से आ रही एक डंपर ने उन लोगों को
अपनी चपेट में ले लिया जिससे त्राहिमाम मंच गया. चारों ओर युवकों के चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी . चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक के डंपर वहां से निकला था . मृतक और सारे घायल बागबेरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं . बताया जाता है कि कंट्रोल की बाहर डंपर अपनी स्पीड से चला रहा था जिसकी चपेट में कार वाले आ गए जिससे एक की मौत हुई और 3 घायल हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है . बता दे कि मृतक 40 वर्ष का है जिस जिस का एक बेटा और बेटी है वहीं पिंटू बागबेड़ा रोड नंबर 5 राजेंद्र स्कूल के पास का रहने वाला है जो ड्राइवर है . घायल मंटू पहले बागबेरा में रहता था अब गम्हरिया में रहता है . वही टुन्ना बागबेड़ा तीन नंबर रोड का रहने वाला है . में बीकापुर टप्पल ने एक की मौत कार पर सवार दो चार लोग
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड चौक पर बीती रात बेकाबू डंपर ने एक कार को रौंदा दिया . कार पर 4 लोग सवार थे जिससे में से एक छोटू नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. यह घटना रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है . बताया जाता है कि युवक देवघर से लौट रहे थे कि अचानक से विपरीत दिशा से आ रही एक डंपर ने उन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे त्राहिमाम मंच गया. चारों ओर युवकों के चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी . चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक के डंपर वहां से निकला था . मृतक और सारे घायल बागबेरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं . बताया जाता है कि कंट्रोल की बाहर डंपर अपनी स्पीड से चला रहा था जिसकी चपेट में कार वाले आ गए जिससे एक की मौत हुई और 3 घायल हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है . बता दे कि मृतक 40 वर्ष का है जिस जिस का एक बेटा और बेटी है वहीं पिंटू बागबेड़ा रोड नंबर 5 राजेंद्र स्कूल के पास का रहने वाला है जो ड्राइवर है . घायल मंटू पहले बागबेरा में रहता था अब गम्हरिया में रहता है . वही टुन्ना बागबेड़ा तीन नंबर रोड का रहने वाला है . में बीकापुर टप्पल ने एक की मौत कार पर सवार दो चार लोग
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड चौक पर बीती रात बेकाबू डंपर ने एक कार को रौंदा दिया . कार पर 4 लोग सवार थे जिससे में से एक छोटू नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं जिनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है. यह घटना रात करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है . बताया जाता है कि युवक देवघर से लौट रहे थे कि अचानक से विपरीत दिशा से आ रही एक डंपर ने उन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे त्राहिमाम मंच गया. चारों ओर युवकों के चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी . चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक के डंपर वहां से निकला था . मृतक और सारे घायल बागबेरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं . बताया जाता है कि कंट्रोल की बाहर डंपर अपनी स्पीड से चला रहा था जिसकी चपेट में कार वाले आ गए जिससे एक की मौत हुई और 3 घायल हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है . बता दे कि मृतक 40 वर्ष का है जिस जिस का एक बेटा और बेटी है वहीं पिंटू बागबेड़ा रोड नंबर 5 राजेंद्र स्कूल के पास का रहने वाला है जो ड्राइवर है . घायल मंटू पहले बागबेरा में रहता था अब गम्हरिया में रहता है . वही टुन्ना बागबेड़ा तीन नंबर रोड का रहने वाला है .