उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा, श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में चतुर्थ त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की आहूत बैठक सम्पन्न
बैंकों में ग्राहकों की सुविधाओं का रखें ख्याल, किसानों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें – उपायुक्त
बैंक अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें; निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उचित एवं पर्याप्त कदम उठाएं
आज दिनांक 13.02.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में चतुर्थ त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक आहूत की गई।
*विभिन्न बिंदुओं पर हुई समीक्षा*
बैठक में सीडी रेश्यो (ऋण/जमा अनुपात), वार्षिक ऋण योजना, वार्षिक ऋण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों की समीक्षा,किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम एफएमई, स्वयं सहायता समूह एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि योजना, विभिन्न ऋण में एनपीए की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भेजे ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना, छात्रों के बचत खाता बैंकों में खोलने, नगर पंचायत द्वारा गृह ऋण आवेदकों को नक्शा पास कराने में हो रही असुविधा सहित अन्यान्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से डीएमएफटी मद में विभिन्न बैंकों में जमा राशि के संदर्भ में जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि डीएमएफटी मद की राशि को जेआरजीबी (झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक) में हस्तांतरित करवाएं।
*सीडी रेश्यो के गैप को सही करें*
बैठक में समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों के सीडी रेश्यो में काफी अंतर रहने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में बैंको को भूमिका अहम हैं। ऐसे में अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निष्ठापूर्वक कार्य करें। साथ ही ग्राहकों की छोटी छोटी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर समाधान करें एवं बैंकों की एक साफ और सहयोगात्मक छवि को पेश करें। वहीं उन्होंने एग्रीकल्चर, एमएसएमई, प्रायोरिटी एवं नॉन प्रायोरिटी सेक्टर में एसीपी उपलब्धि की समीक्षा में असंतोष प्रकट किया एवं गैप को ठीक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*केसीसी ऋण वितरण में लाएं अपेक्षित प्रगति; लंबित आवेदनों का जल्द करें निस्तारण*
वहीं उन्होंने केसीसी अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को केसीसी लोन मिलने में परेशानी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक किसानों की उपेक्षा ना करें। केसीसी ऋण से संबंधित जितने भी लंबित आवेदन हैं उसका निष्पादन जल्द से जल्द करें। इसके लिए उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बैंकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
वहीं इस दौरान विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य 137 के विरुद्ध प्रेषित 289 आवेदन में से 73 आवेदनों को स्वीकृति दिया गया। उपायुक्त द्वारा शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी वजहों से आवेदन को रिजेक्ट करने के बजाय उनका सुधार करवाकर उसे योजना से जोड़कर, बैंकों की छवि को बेहतर बनाएं।
*जिन बच्चों का बचत खाता अब तक नहीं खुला है, उसका बैंक खाता खोलने में तेजी लाएं सभी बैंक*
वहीं बैंको के द्वारा छात्रों के बचत खाता खोलने की समीक्षा की गई। बैठक में बताए गया कि बैंक के द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण बहुत बच्चों का बैंक अकाउंट नहीं खुला है जिसके कारण वे पोशाक, छात्रवृति आदि लाभों से वंचित हैं।
उपायुक्त द्वारा इस संबंध में निदेेश दिया कि सभी बैंक l प्राथमिकता के तौर पर छूटे हुए सभी बच्चों का बचत खाता को अनिवार्य रूप से खोलें। ताकि बच्चों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का उचित लाभ समय पर मिल सके।
वहीं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि में दोनो नगर निकायवार प्राप्त आवेदन एवं निष्पादित आवेदन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी बिंदुओं पर उपायुक्त द्वारा समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*एसबीआई आरसेटी के द्वारा 772 बेरोजगार युवक युवतियों को दिया गया प्रशिक्षण*
वहीं एसबीआई आरसेटी द्वारा बताया गया कि उत्कर्ष अभियान के तहत भारत के 10 जिले को शामिल किया गया जिसमें जामताड़ा भी शामिल है। इसके तहत बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार हेतु बैंकों के द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 752 के विरुद्ध 772 को विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
*इनकी रही उपस्थिति*
आहूत बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, एलडीएम श्री आर के बैठा, डीडीएम नाबार्ड, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी सहित भारतीय रिजर्व बैंक से प्रतिनिधि, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुदीप्तो बनर्जी सहित सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
https://fb.watch/iEJ_mQmMf3/?mibextid=6aamW6
*जोहार न्यूज़ चैनल के ओनर राष्ट्र संवाद के पत्रकार निजाम खान के समर्थन में आए और क्या कुछ कहा देखें रिपोर्ट….*