मुंबई -: बिग बॉस सीजन-16 की ट्रॉफी रैपर एमसी स्टैन ने जीत ली है, हालांकि एमसी स्टैन की जीत से सभी चौंक गए. एमसी स्टैन का सफर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले काफी अलग रहा. जहां उम्मीद की जा रही थी कि शिव ठाकरे या फिर प्रियंका चाहर चौधरी में से ही कोई विनर होगा, वहीं एमसी स्टैन ने सबको पीछे छोड़ इतिहास रच दिया है.
बिग बॉस के घर के अंदर एमसी स्टैन ने कई बार अपनी कला का प्रदर्शन किया. एमसी को उनके रैप सॉन्ग के लिए जाना जाता है. उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है और इस बात का सबूत बिग बॉस के घर में कई बार देखने को मिला. फैंस के साथ इंडस्ट्री के कई रैपर ने भी एमसी को सपोर्ट किया, जिसमें बादशाह का भी नाम शामिल है. सबसे ज्यादा वोट्स मिलने के चलते एमसी ने सीजन 16 अपने नाम किया.एमसी स्टैन का पूरा नाम अल्ताफ शेख
है. वह पुणे के रहने वाले हैं. एमसी ने अपने करियर की शुरुआत कव्वाली गाकर की थी. उन्होंने काफी वक्त तक कव्वाली गायी है. महज 12 साल की उम्र से ही एमसी गाना गा रहे हैं. कव्वाली गाते-गाते उन्होंने रैप की तरफ अपना ध्यान लगाना शुरू किया. उन्हें रैप ने अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया था. जिसके बाद वह कव्वाली छोड़ रैपर बन गए. उन्होंने कई रैप सॉन्ग दिए हैं. लेकिन ‘वाटाÓ सॉन्ग ने उनकी किस्मत चमका दी.