नागपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी 400 रन पर सिमट गई है। अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए हालांकि वे शतक से चूक गए। भारत ने पहली पारी में 223 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे मर्फी ने सबसे अधिक 7 विकेट झटके। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (120) के धैर्यवान शतक के बाद रवींद्र जडेजा (66 नाबाद) और अक्षर पटेल (52 नाबाद) के अद्र्धशतकों के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की विशाल बढ़त बना ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने 321 रन बना लिये और मेजबान टीम के हाथ में अब भी तीन विकेट बाकी हैं। रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 212 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 120 रन बनाए।
रोहित का विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर श्रीकर भरत के रूप में भारत का सातवां विकेट भी 240 रन पर गिर गया। ऑस्ट्रेलिया भारत को छोटी बढ़त पर रोकने की फिराक में था, लेकिन जडेजा और अक्षर ने आठवें विकेट के लिये 81 रन की नाबाद साझेदारी करके कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि टॉड मर्फी की गेंदबाजी राहत लेकर आयी जिन्होंने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और नेथन लायन को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पहली पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया. मर्फी ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली इनिंग में 47 ओवर में 124 रन देकर 7 विकेट लिए. बहरहाल, भारत ने नागपुर के पिच के मिजाज से अच्छी बढ़त बना ली है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया को यहां से मैच में वापसी करनी है तो दूसरी पारी में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन करना होगा.