बेगूसराय :- कृषि विभाग की ओर से गांधी मैदान में गुरुवार से चल रहे चार दिवसीय यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर के अलग – अलग राज्यों से नई – नई तकनीक वाले यंत्र लेकर कंपनियां पहुंची ,जिसमें बिहार के नए स्टार को भी प्रमोट किया गया ।महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बेगुसराय के पंकज कुमार ने बताया कि – विभाग ने गणक मसाला का स्टॉल लगा कर मेले की सुंदरता बढ़ा दी । बिहार के बेगूसराय से निकला यह प्रोडक्ट मशाला के बाजार में गुणवत्ता को लेकर काफी चर्चा में है ।
गणक माशाला के सीएमडी केशव भारद्वाज से जब मिलावट के बाजारों में गुणवत्ता के प्रमाणिक सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा – हमारे यहां प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर को ये व्यवस्था दी गई है कि अपने खपत और ताकत के अनुसार वो सामने में पैकिंग करा सकते हैं । मेरा उद्देश्य साफ है कि बेरोजगारों को रोजगार मिलेऔर इसी के लिए हम मात्र 51000/- रुपए में डिस्ट्रीब्यूटरशिप दे रहे हैं । हम अल्प लागत पर सेल्समैन की सुविधा भी प्रदान करते हैं ।
जिसमें बिहार के प्रभावी सलाहकार उद्योग विभाग बिहार के विनय कुमार मल्लिक, तकनीकी सहायक एस पी एम यू राजू कुमार , एस पी एम यू एन मुरलीधर मुरारी, डीआरपी राहुल कुमार और पटना के कई गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।