धनबाद अग्नि कांड में पीड़ित घायलों से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री ने कि घोषणा मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी सरकार
हाजरा चिकित्सक दम्पति के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की
धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री सह स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता आज धनबाद दौरे पर पहुंचे, धनबाद पहुंचकर उन्होंने पहले सर्किट हॉउस में जिला उपायुक्त से मुलाक़ात कर दोनों अग्निकांड के घटना की जानकारी ली, इस दौरान उनके साथ झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित रही!
मंत्री बन्ना गुप्ता फिर आशीर्वाद टावर स्थित अग्निकांड स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया, उन्होंने घोषणा कि सरकार के आपदा प्रबंधन कोष से मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रूपये का मुआवजा और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार वहन करेगी!
इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों पहले हुए अग्निकांड में मृत हुए हाजरा चिकित्सक दम्पति के परिजनों से भी मुलाक़ात की और संवेदना व्यक्त किया!
इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, डीसी धनबाद, एसएसपी धनबाद कांग्रेस नेता बिजेन्दर सिंह, अशोक सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे!