जमशेदपुर टेल्को कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में जितने के बाद टेल्को बंगो कृष्टी मैदान में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ,भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव जी,टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह टाटा मोटर्स के जीएम मनीष वर्मा ,विनोद सिंह,दिनेश कुमार शरीक हुए। हजारों की संख्या में टाटा मोटर्स कर्मचारी भी उपस्थित
होकर संस्कृति कार्यक्रम का आनंद लिए।मंच का सफल संचालन भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने किया आए हुए सभी अतिथियों का साल पहनाकर उनका अभिनंदन किया । अमित सिंह ने कहा यह जीत आपकी है क्योंकि आज आप ही की मतों से अनूप सिंह जीते है आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आके यह दर्शाया की यह जीत आपकी है। मै तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
संस्कृति कार्यक्रम में आरा से चल के आई प्रसिद्ध गायिका खुशबू सिंह ने संस्कृति कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया बच्चे से लेकर बुजुर्गो ने भी खूब आनंद लिया।साथ ही व्यंजनों का भी आनंद लिया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन बिरसा नगर मंडल के महा मंत्री नरेश कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ,झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष संभू सिंह,समाजसेवी शिव शंकर सिंह, योगी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष समरेश सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह,सुधांसु ओझा,पप्पू सिंह, मंजीत सिंह गिल,जितेंद्र राय,हेमंत सिंह,बबलू गोप,पवन सिंह,बॉबी शर्मा ,हनु जैन,दीपक पाल कमलेश सिंह साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे