मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में मानगो फ्लाई ओवर कार्य प्रगति की हुई समीक्षा
टाटा स्टील और आरसीडी जिला प्रशासन के साथ करेगी जॉइंट सर्वे,सेंट्रल बर्ज की होगी समीक्षा, 15 दिनों में सर्वे होगा पूरा
नेता जी विचार मंच कदमा के तत्वाधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस् जयंती का आयोजन किया गया
स्थानीय परिसदन में मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में आरसीडी के वरीय अधिकारियों, टाटा स्टील, जुस्को और जिला प्रशासन के साथ मानगो फ्लाई ओवर निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई!
बैठक में डिजाइन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें सभी पक्ष ने सैधान्तिक रूप से सहमति दी लेकिन कुछ पॉइंट्स पर जो कमी पाई गई उसे लेकर तय किया गया कि टाटा स्टील , जिला प्रशासन और आरसीडी की टीम संयुक्त रूप से 15 दिनों में जॉइंट रूप से सर्वे का काम पूरा कर जो रिपोर्ट देगा उसके अनुसार जरूरत हुआ तो डिजाइन में आंशिक रूप से बदलाव किया जायेगा नहीं जरूरत हुआ तो उसे आगे कार्ययोजना के लिए अग्रसरित किया जायेगा!
बैठक के दौरान चर्चा हुई कि फ्लाई ओवर निर्माण के लिए कुछ नए स्थानों पर भी सोईल टेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा, साथ ही विभिन्न स्थानों पर टू लेन सर्विस, फोरलेन सर्विस के वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विस्तृत विचार किया गया!
इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि किसी भी बड़े कार्य को धरातल पर उतरने के लिए थोड़ा समय लगता है, लेकिन इस समय का सदुपयोग हो इसके लिए लगातार हम समीक्षा कर रहे है, हर बाधा विघ्न को पार करते हुए 3 महीने के भीतर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य शुरू होगा ऐसा हमें विश्वास है!लेकिन जनता की सुविधा के लिए हम सभी पुरे संवेदनशीलता के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए है!
इस बैठक में आरसीडी के सीडीओ, टाटा स्टील के प्रणय सिन्हा, अमित सिंह जुस्को के ऋतुराज सिन्हा, कैप्टन धनंजय मिश्रा, ADM लॉ एन्ड ऑर्डर, जमशेदपुर अशेष के कार्यपालक पदाधिकारी और मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे!
नेता जी विचार मंच कदमा के तत्वाधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस् जयंती का आयोजन किया गया
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नेता जी विचार मंच कदमा के तत्वाधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस् जयंती का आयोजन किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी जैसे देश के महान सपूत पूरे विश्व में बिरले ही देखने को मिलते हैं, उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग की भावना सदैव अनुकरणीय है l उन्होंने हमेशा राष्ट्र को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया l आज के प्रत्येक नागरिक और खासकर युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका अदा करना चाहिए l इस अवशर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने राष्ट्र एवं राज्य के महापुरुषों के जीवनी पर आधारित एक संग्रहालय एवं वचनालय बनाने की घोषणा की एवं कहा कि हमारे देश एवं राज्य के महापुरुषों के जीवनी एवं विचारों के अध्ययन से लोगों के बौद्धिक विकाश होगा एवं मौलिक चेतना उजागर होगा l कर्यक्रम का संचालन नेताजी विचार मंच के सचिव मनोज झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पकरासी दा ने किया l कर्यक्रम में मुख्य रूप से नेताजी विचार मंच के अध्यक्ष भोलानाथ गोस्वामी, बिस्वनाथ राय (बिशु दा ), पार्थो बंगवास्, महिला काँग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती उषा यादव, शिल्पकार एस के बरुआ, कदमा सोनारी के प्रखंड अध्यक्ष सुनील झा (बबुआ झा), संजय तिवारी, शाहनवाज अहमद, मौलाना अंसार खान,संजय तिवारी,माजिद अख़्तर,जे सी मोहंती,दिनेश पोद्दार, छोटू ,जितेंद्र सिंह ,राजेश प्रसाद,ऑगस्टीन विल्सन,तुला दा, बिशू , जयप्रकाश साहू, ,अरुण वर्मा, गोविंदा दास, कैलाश रजक,मनोज भगत,आलम,मोती, राकेश जयसवाल,प्रभात ठाकुर, मानस गिरी ,राजू दास, किट्टू पाजी,विनोद रजक, जयप्रकाश साहू ,गिच्चू अगरवाल,धन्नू महतो उपस्थित थे..