बाबा साहब अंबेडकर पार्क संचालन समिति, भाटिया बस्ती कदमा के आमंत्रण पर अंबेडकर पार्क में देश के बहुजन समाज के कद्दावर नेता श्री चंद्रशेखर आजाद रावण जी का आगमन हुआ।
सबसे पहले चंद शेखर जी द्वारा बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात पर संचालन समिति के प्रमुख कर्ता-धर्ता श्री राजकुमार दास द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार ने चंद्रशेखर जी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी मंच के रविंद्र रजक, गणेश राम को सावन मुखी द्वारा बुके देकर तथा सभी उपस्थित अतिथियों को नीला गमछा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त भाषण में श्री चंद्रशेखर आजाद रावण जी ने बहुजन समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अपने हक और अधिकार प्राप्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा सभी लोग संविधान का अध्ययन करें और बाबा साहब द्वारा संविधान के रूप में हमें जो अस्त्र दिया गया है उसका प्रयोग कर समाज में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा स्थापित करने के लिए पूरे जोर-शोर से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के दबे, कुचले, शोषित, वंचित, पीड़ित वर्ग के लोग समाज की मुख्यधारा में नहीं आएंगे तब तक हमारा देश विकास नहीं कर सकता।
स्वागत भाषण शिक्षक नेता श्री सुनील कुमार तथा कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार दास ने किया।
इस अवसर पर श्री हरि बालक प्रसाद, छोटू पासवान, राजकुमार राय, बुद्धदेव करुआ, मिथलेश रजक, विनोद रजक, लखविंदर करुवा, मुन्ना राम, वकील यादव, राजू दास, सावन मुखी, बालेश्वर दास, राजेंद्र राम,जय कुमार, शिवलाल पासवान, अशोक पासवान, रीना दास, अरविंद रजक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बाबा साहब अंबेडकर पार्क संचालन समिति, भाटिया बस्ती कदमा के आमंत्रण पर अंबेडकर पार्क में देश के बहुजन समाज के कद्दावर….
Previous Articleगोलमुरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिमना में वनभोज का लिया आनंद, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
Next Article दुस्साहस:कैमरा ऑन कर किया महिला का रेप