आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला में कार्यरत दलपत्तियों की पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु चयन समिति का बैठक किया गया।
*बैठक में बताया गया कि जामताड़ा जिला में पंचायत सचिव पद पर दलपतियों की नियुक्ति हेतु कुल 30 पद रिक्त है, जिसमें कार्यरत दलपतियों को पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। रिक्तपद के विरुद्ध विभिन्न प्रखंडों में कुल 24 दलपति कार्यरत हैं। उक्त 24 कार्यरत दल पतियों के पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु विचार विमर्श के उपरांत उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।*
*मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, कार्यालय अधीक्षक श्री गणेश दास, प्रधान सहायक, श्री रामविलास पंडित सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।