एआईएसएफ बेगूसराय : समग्र विश्व में भारत के अमूल्य आध्यात्मिक खजाने की महक फैलाने वाले स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के मौके पर वामपंथी छात्र संगठन एआईएसएफ के छात्रों के द्वारा पटेल चौक स्थित संगठन के जिला कार्यालय में उनके तैलचित्र पर पुष्पअर्पन कर याद किया गया।तत्पश्चात उनके जीवन दर्शन विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन कर छात्रों ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर एआईएसएफ जिला सहसचिव विवेक कुमार ने कहा महान विवेकानंद ने अपने अल्प जीवनकाल में ही मानवता को आत्मिक विकास व समानता जैसे महत्वपूर्ण पाठ सिखाने का काम किया।वो एक धर्मगुरु,गुरूभक्त होने के साथ एक महान क्रांतिकारी थे।उन्होंने कहा था “अध्यात्म-विद्या और भारतीय दर्शन के बिना विश्व अनाथ हो जाएगा” यह स्वामी विवेकानंदजी