जमशेदपुर: बिष्टुपुर LIC मेन ब्रांच से 55 लाख कैश गायब, तिजोरी टूटी, CCTV का DVR भी लापता
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में स्थित LIC की मेन ब्रांच-2 में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिससे पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया है। कार्यालय में रखे लाखों रुपये गायब हो गए हैं, जबकि तिजोरी का ताला टूटा हुआ मिला है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए पूरे कैंपस के सीसीटीवी कैमरों का DVR भी लापता है, जिससे मामले की जांच और भी जटिल हो गई है।
लगभग 55 लाख रुपये या उससे अधिक की नकदी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा ब्रांच के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे कैंपस की बारीकी से छानबीन की जा रही है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।
LIC के वरिष्ठ शाखा प्रबंधन अधिकारी राकेश रंजन सिंह ने बताया कि सुबह जब कार्यालय खोला गया, तो सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। जब इंजीनियरों ने सीसीटीवी सिस्टम की जांच की, तो पाया कि DVR गायब था। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, तो देखा कि तिजोरी पूरी तरह से खुली हुई थी और एक खिड़की भी खुली मिली।
फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी की वारदात को कब और कैसे अंजाम दिया गया। पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय ब्रांच में कौन-कौन मौजूद था और किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आई थी या नहीं।