2024 का ‘जंग बीजेपी और विपक्ष के बीच’:राहुल गांधी
बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने किया ‘सामूहिक संकल्प’ पारित, भाजपा पर लगाए आरोप
नीतीश को INDIA नाम पर था ऐतराज, राहुल की दलील पर अनमने ढंग से भरी हामी- सूत्र
INDIA होगा विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम, खड़गे ने बताया आगे का प्लान
बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी दी है कि गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूजिव एलायंस (INDIA) होगा. इस गठबंधन का मुख्यालय नई दिल्ली में बनाया जाएगा, जिसकी अगली बैठक बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में होगी. खड़गे ने बताया कि INDIA गठबंधन के तहत 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई जाएगी.
बेंगलुरु मीटिंग के बाद विपक्षी दलों की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ’11 सदस्यीय समन्वय समिति के सदस्यों के नाम पर चर्चा मुंबई में होने वाली अगली बैठक के दौरान होगी. जल्द ही मीटिंग की तारीख का ऐलान किया जाएगा. INDIA गठबंधन का मुख्यालय दिल्ली में होगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैंपेन संबंधित कार्य मुख्यालय में बैठकर ही किए जाएंगे
लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इकट्ठा हुए’
बीजेपी और एनडीए के 38 दलों की बैठक भी मंगलवार को ही हुई. नई दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा. खड़गे ने कहा, ‘एनडीए 30 पार्टियों के साथ मिलकर मीटिंग कर रहा है. मैंने इनमें से बहुत सी पार्टियों के नाम तक नहीं सुने हैं. पहले उन्होंने कोई मीटिंग नहीं रखी. अब एक एक करके वो एनडीए के दलों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी अब विरोधी दलों से डर रहे हैं. हम यहां पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इकट्ठा हुए हैं.’
‘जंग बीजेपी और विपक्ष के बीच’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बैठक को सार्थक बताया और कहा कि यह लड़ाई भाजपा की विचारधारा के खिलाफ है. ‘हम अपने महान देश भारत के विचार की रक्षा कर रहे हैं. आप इतिहास उठाकर बता सकते हैं कि भारत के विचार को कोई हरा नहीं पाया है. यह जंग बीजेपी और विपक्ष के बीच है.’