कुंडहित/जामताड़ा: कुंडहित थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में पीड़िता ने कुंडहित थाना में लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में लिखी है की बागडेहरी थाना क्षेत्र के नामु मानधरा गांव के विधान हेंब्रम नामक युवक लगभग चार पांच महीना पूर्व से उनका कॉलेज या अन्य किसी भी जगह जाने पर पीछा किया करता था और गलत गलत हरकत किया करता था।इस बात की शिकायत पीड़िता ने अपने घर के सदस्य एवं पड़ोसियों को दिया।तब उक्त आरोपी विधान हेंब्रम को ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए समझाया कि ऐसा ना करें। लिखी है 3 फरवरी को सरस्वती विसर्जन के दिन रात्रि करीब 10:00 बजे अचानक आरोपी युवक पीड़िता के घर घुस गया और उन्हें अकेला पाकर जबरन बलात्कार किया। लिखी है कि उस समय पीड़िता के पिता एवं मां पश्चिम बंगाल कि वर्धमान काम करने के लिए गए थे, इस कारण घर में मैं अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया ।पीड़िता ने यह भी लिखी है कि वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए विरोध करने लगी ।हल्ला सुनकर मोहल्ले वाले दौड़कर पीड़िता के पास आए और वे लोग घटना को देखकर लड़का को पकड़ लिया। तब आरोपी ने अपना नाम विधान हेंब्रम बागडेहरी थाना के नामुमानधारा के रहने वाला बताया ।तभी आरोपी ने कहा कि वह पीड़िता से प्यार करते हैं उनसे शादी करेंगे। तब ग्रामीणों ने विचार विमर्श कर विधान हेंब्रम के साथ मोटरसाइकिल से उसके घर शादी के चली गई ।करीब 2 महीना विधान हेंब्रम अपने साथ अपने घर में रखा और इसी बीच पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध करते रहा। लेकिन शादी नहीं कर रहा था। जब शादी के लिए बोलती थी तो टालमटोल करता था। कुछ दिन बाद पीड़िता को डांट डपट कर अपने घर से भगा दिया ।पारिवारिक रीति रिवाज के कारण थाना में इस संबंध में सूचना नहीं दिए थे।अब पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई हेतु 3 जुलाई को कुंडहित थाना में लिखित आवेदन दी है । उक्त बातें पीड़िता ने लिखित आवेदन पर लिखी है ।पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में कुंडहित के थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 30 /2020 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।मामले की छानबीन की जा रही है।