अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा में बनाये गए टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन
17 मई से रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा टीकाकरण केंद्र पर 18-45 आयु वर्ग के लोगों को दिया जाएगा टिका
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा में बनाये गए वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन रूम, वेटिंग हॉल, महिला पुरुष के लिए अलग कतार तथा केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 17 मई से इस केंद्र पर 18-45 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का शुभारंभ होगा, उपायुक्त द्वारा उक्त केंद्र पर 500 लोगों के वैक्सीनेशन हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत व्यवस्था का अवलोकन करते हुए तैयारी हेतु विशेष व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं टोकन सिस्टम के आधार पर वैक्सीनेशन कार्य के सम्पादन हेतु सम्बन्धितों को निदेशित किया गया। गौरतलब है कि 18-45 आयु वर्ग में पंजीकरण के पश्चात ही टीका लगाया जा रहा है, रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा के टीकाकरण केंद्र पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत स्लॉट बुकिंग किए गए लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। वॉक इन की सुविधा नहीं मिलेगी।
जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अक्षेस द्वारा निरंतर टीकाकरण हेतु केन्द्र का अनावरण करते हुए सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जा रही है । जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगो को टिका लगा कर सुरक्षित किया जा रहा है एवं नागरिकों में भी टीकाकरण के लिए उत्सुकता भी काफी देखने को मिल रही है और लगातार टिका लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के साथ -साथ समय सारिणी पंजीकरण करने हेतु प्रयास किया जा रहा है । उक्त टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था के सुगमता को बनाये रखने हेतु जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक सोनल सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी गई है ।