स्कूल का मध्यान भोजन खाकर16 बच्चे बीमार एक की मौत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के नवागांव में स्कूल का मध्यान भोजन खाकर 16 बच्चे बीमार हो गये हैं। बताया जा रहा है कि इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। 10 बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मध्यान भोजन खाकर गुरुवार की शाम को गाँव के 16 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान एक छह वर्षीय बच्ची आयुषी गोप की मौत हो गई है।
पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ सुशांतो मांझी के निर्देश पर जगन्नाथपुर और नोवामुंडी से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और कैंप लगाकर बच्चों सहित गांव के अन्य लोगों का जांच और इलाज किया। सिविल सर्जन ने बताया कि 15 बच्चे बीमार हुए हैं, जिसमें से पांच का नोआमुंडी अस्पताल में और चार बच्चों का जगन्नाथपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी लोगों को दवा दिया गया है। उनकी स्थिति ठीक है और गांव में ही हैं। यह फूड पॉइजनिंग का मामला बताया जा रहा है, क्योंकि गाँव के स्कूल जाने वाले बच्चे ही बीमार पड़े हैं