मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:बीज बोने का समय बीत गया अभी तक सरकारी बीज प्रखंड कार्यालय तक नहीं पंहुचा पाया।बीज की आस में सरकार की ओर देख रहे किसानो की खेत अभी भी खाली पड़े हुए है।जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्रतिवर्ष कृषि विभाग द्वारा बिभिन्न माध्यमो से अनुदानित मूल्य पर किसानों को धान का बीज मुहैया कराया जाता रहा है।इस बर्ष भी गरीब तबके के किसान सरकारी धान बीज आने का इंताजर कर रहे थे लेकिन जुलाई महीना का पहला सप्तह बीत जाने के बाबजूद भी बीज नहीं पंहुचा।ऐसे में अधिकांश समर्थवान किसानो ने बाजार से औने पौने दाम में बीज खरीद कर खेतो में डाल दिया।लेकिन गरीब तबके के किसान बीज खरीद नही पाए है।बीज के बारे में पहले तो कृषि विभाग के अधिकारी कहते थे कि बीज जल्दी ही आ जाएगा और बितरण कर दिया जाएगा।लेकिन अब कुछ बोल नही पा रहे है।एक ओर सरकार किसानों के आय दुगुनी करने के बात करती है दूसरी ओर किसानों को बीज तक नहीं दिया जा रहा है।