निजाम खान की रिपोर्ट
जिला प्रशासन जामताड़ा के सौजन्य से आज कोरोना योद्धाओं को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।*
समारोह में होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी सहित मौजूद चिकित्सक, मीडिया प्रतिनिधियों सहित अन्य ने भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*
*कोरोना को हराने में डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी के साथ मीडिया का भी अतुलनीय योगदान:- उपायुक्त,जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
आज दिनांक 18 जून 2020 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन जामताड़ा में समारोहपूर्वक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार (भा.पु.से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने शिरकत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने कहा कि कोरोना से लडने में जिले के सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों ने अपूर्व सेवा भावना का प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस प्रशासन में पुलिस कर्मियों के द्वारा विधि व्यवस्था जिले के पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में बेहतर तरीके से किया गया जिसमें लोगों में अफरातफरी कि स्थिति नहीं बनी जिससे की हम लोगो ने लगातार मेहनत करके कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से निपटने में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को कारगर माना जा रहा है, इसी लिहाज से अब कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर आयुष व होम्योपैथी चिकित्सक भी डट गए हैं। जो की बहुत ही सराहनीय है।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि कोरोना को रोकने में मीडिया कर्मियों का भी योगदान अत्यंत सराहनीय है उन्होंने भी अपने जान की परवाह ना करते हुए हर छोटी बड़ी खबर से जिला प्रशासन एवं आम लोगों को जागरूक करते रहे जिसका परिणाम यह हुआ है हमें समय पर सही निर्णय लेने का मौका मिला।
उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वर्तमान त्रासदी के दौर में चौथे स्तंभ के रूप में आप लोग सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज एवं आम लोगों के समक्ष एक अलग पहचान लेकर उभरे हैं। इस आपदा की घड़ी में आप सबों की भूमिका निःसंदेह चुनौतीपूर्ण एवं सराहनीय रही है। आपलोग एक निडर योद्धा की भाँति इस युद्ध में अनवरत डटे रहे यह कोई साधारण बात नहीं है।आप लोग संक्रमित इलाकों में घूम-घूम कर सूचना और खबरें इकट्ठा कर समाज, सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जिससे हमारा मार्गदर्शन और मूल्यांकन दोनों किया। आप सबके सहयोग से जिला प्रशासन किसी प्रकार की समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने में सक्षम हो सका। कोरोना वायरस के विरूद्ध छिड़े इस युद्ध में शहर से लेकर गाँव तक के लोगों को जागरूक करने में आपकी भूमिका सराहनीय है।
उपायुक्त ने आगे सभी मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि अपने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रखें। अपनी समस्या एवं दिक्कत परेशानी निःसंकोच हमें बताएं। जिला प्रशासन सदैव आप लोगो को सहयोग एवं सम्मान दिलाने के लिए तत्पर रहेगा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार(भा.पु.से.) ने कहा कि जामताड़ा जिले में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि का योगदान काफी सराहनीय रहा है। सभी ने निष्ठा पूर्वक, मनोयोग से स्वास्थ्य जांच करने का कार्य किया साथ ही लोगों के साथ अच्छा व्यवहार जिससे कि वो खुद को मेंटली फिट रख सके। *स्वास्थ्य जांच में स्क्रीनिंग करने एवं कहा जाना की आप बिल्कुल ठीक हो* ये बहुत बड़ी बात साबित हुई उन लोगों के लिए।
प्रायः डॉक्टर्स के बारे में यह धारणा होती है कि वो हॉस्पिटल में ही मरीजों को देखते हैं जबकि इस मिथ्या को उन्होने इस महामारी के समय में गलत साबित किया। लगातार सेवाएं देते रहे हैं। उन्होंने आगे पत्रकार बंधु से कहा कि आप लोग का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। लगातार खबरों के माध्यम से आम जनता के बीच में आप लोगो ने जिस प्रकार जागरूकता फैलाई वो काबिले तारीफ है। साथ ही कहा की जामताड़ा ऐसा जिला है जहां से बहुत सारे लोग काम करने के लिए अन्य जिलों अथवा राज्यों में जाते हैं, चाहे जो भी कारण हो। उन लोगों को वापस जामताड़ा आने में कठिनाई हो रही थी। आप लोगों ने उनकी सूचना प्रशासन को दी जिससे प्रशासन द्वारा उसपर तुरंत कार्रवाई की गई। जामताड़ा जिले में अन्य राज्यो से लोगो के प्रवेश कि सूचना पर हमने मात्र 2 से 3 घंटे में उनका पता लगाया तथा उन्हें कोरेंटिन् किया ताकि जामताड़ा को कोविड 19 के संक्रमण से बचाया जा सके। ये बहुत ही जरूरी था क्योंकि ऐसे लोग अगर संक्रमित होते तो गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता था। मीडिया कर्मियों के समय पर सूचना देने से जामताड़ा में संक्रमण नहीं फैला।
*इन्हें किया गया सम्मानित*
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, मिहिजाम के डॉ नंद कुमार यादव, डॉ तापस कुमार सरकार, डॉ बैधनाथ सहाय रंजन, जूनियर डॉ अभिजीत मेघमाला, डॉ जहान परवीन, डॉ खुशबू, डॉ सोनी बनर्जी, डॉ मनोज कुमार महतो, डॉ चौधरी ज्योति नाथ सिंह, डॉ संगीता कुमारी, डॉ नीलिमा कुमारी, डॉ जयश्री कुमारी, डॉ नेहा परवीन डॉ कोकब सारा, काहकशन नाज़, वहीं मीडिया प्रतिनिधियों में श्री अजीत कुमार, श्री मुकेश कुमार मिश्र, श्री आशुतोष चौधरी, श्री राणा प्रताप सिंह, श्री संजय तिवारी, श्री देवेश कुमार, श्री दीपक कुमार सिंह, श्री उज्जवल सिंह सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
*कार्यक्रम का समापन देश की सीमा पर शहीद हुए जवानों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर किया गया*
कार्यक्रम में सभी वरीय पदाधिकारी, उपस्थित चिकित्सक, मीडिया बंधु सहित अन्य ने देश की सीमा पर हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन वीर जांबाजों को याद करते हुए 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राम वृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, नजरत उप समाहर्ता श्री विजय केरकेट्टा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अक्षय कुमार तिवारी, एसएमपीओ पूजा मुर्मू,कंप्यूटर ऑपरेटर कुमार गौरव,जीआरसी अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।