सीएसपी संचालक को गोली मारकर 22 हजार ले उड़े बदमाश
नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर,एकतारा के समीप की घटना ,जाँच में जुटी पुलिस
नारायणपुर(जामताड़ा)
:नारायणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर(एकतारा)के समीप बीते मंगलवार देर शाम को रंजीत मंडल नामक सीएसपी संचालक को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर उससे 22 हजार रुपये छीन लिए जाने का मामला सामने आया!प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बांकुडीह ग्राम निवासी रंजीत मंडल(24) नामक युवक जो झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का संचालक है मंगलवार देर शाम नारायणपुर से अपने मोटरसाइकिल द्वारा मोहनपुर के रास्ते अपने घर बांकुडीह जा रहा था कि इसी बीच मोहनपुर से कुछ दूर आगे भागा पोखर के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया व गाड़ी का चाभी छीन लिया जब इसका विरोध रंजीत मंडल ने किया तो बदमाशों ने दो गोलियां चलाए जिसमे एक गोली रंजीत मंडल के जांघ में लगी जिससे वह जमीन पर गिर गया इतने में बदमाशों ने उसके मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर उसमे रखे 22हज़ार रुपये नक़द ,बंधन बैंक एवम झारखंड ग्रामीण बैंक का चेकबुक,पेनकार्ड,आधार कार्ड एवं गाड़ी के कागजात लेकर फरार हो गए !वही गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे एवं घायल युवक के परिजनों को घटना की सूचना दिया !मौके पर पहुँचे युवक के परिजन घायल युवक को उपचार हेतु धनबाद पीएमसीएच ले गए जहाँ उपचार के बाद युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है !वहीँ मामले की जानकारी नारायणपुर पुलिस को भी दे दी गई !मामले में नारायणपुर का कहना है कि उक्त मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही है !