कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिग लड़की को अपहरण करने की केश सिंघीया थाने में दर्ज की गई है।उक्त मामले में लड़की के पिता ने थाने में केश दर्ज करवाई है कि मेरी पुत्री ने 28फरवरी को भैंस चराने गई थी जिसे मो0 सौकत के पुत्र मो0दिलशाद ने अपहरण कर लिया है ।