
संदीप कुमार की रिपोर्ट ।।
बरौली/गोपालगंज।
बरौली प्रखण्ड क्षेत्र के पंडित दिन दयाल उपाध्याय कालेज का छात्र व खजुरिया गांव निवासी स्वर्गीय ध्रुप शुक्ल का बेटा सत्यम कुमार शुक्ल साइंस में कॉलेज टॉपर रहा । वही अन्य कई छात्र में अच्छे नम्बर प्राप्त किये बता दे कि सत्यम अपने तीन भाइयों व चार बहनों में पांचवे नम्बर पर है । वही उसके पिता की मौत वर्ष 2017 में हार्ट अटैक से हो गई थी, उसके बाद से उसके पढ़ाई का खर्च उसका बड़ा भाई विकास शुक्ल व उनकी माता दीनू देवी ने ही उठाई है । सत्यम का कहना है कि वह आगे यूपीएससी पास कर लोगो की सेवा करना चाहता है । उनकी मां कही की वह शुरू से ही मेघावी छात्र रहा था । वह मैट्रिक में भी बरौली हाई स्कूल में स्कूल टप्पर रहा है साथ ही सत्यम शुक्ल अपनी सफलता का श्रेय बड़े भाई विकास शुक्ल, अपनी माता दीनू देवी व गुरुजनों को दिया हैै। वही उसने कहा कि वह एपेक्स कोचिंग बरौली में पढ़ने के साथ ऑनलाइन में पढ़ाई किया है । वही एपेक्स कोचिंग का ही छात्र व गांधी इंटर कालेज के छात्र व खजुरिया गांव निवासी विनायक कुमार भी साइस मे 340 नम्बर लाया हुआ हैै। उसने अपनी सफलता के श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है, विनायक मैट्रिक में भी खजुरिया हाई स्कुक से टॉपर रहा है ।