रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय रामजानकी विवाह भवन में निकाय कोटे के राजद समर्थित एमएलसी उम्मीदवार मो मेराज आलम के समर्थकों द्वारा गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों का प्रखंड स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच तथा राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। कारमेघ मध्य मुखिया सह प्रखंड मुखिया महासंघ अध्यक्ष कपिलेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन वीरपुर के मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम का आरंभ वर्तमान प्रखंड प्रमुख एवं आगामी निकाय के विधान परिषद चुनाव में जिला क्षेत्र से राजद समर्थित उम्मीदवार मो मेराज आलम द्वारा स्वागत से हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल पंचायत प्रतिनिधियों तथा गणमान्य लोगों का पाग और माला से स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी जिप सदस्य एवं जिप उपाध्यक्ष के रूप में आम जनता की सेवा की है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था, सम्मानजनक मासिक भत्ता और अन्य सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। मुखिया महासंघ अध्यक्ष श्री यादव ने निकाय कोटे से मेराज आलम के एमएलसी उम्मीदवार बनने को प्रखंड के लिए गौरव की बात बताते कहा कि उनकी जीत पक्की है। मुखिया उमेश दास, जयवंश ठाकुर, मो आजाद, मो नजीब, पंसस रेखा देवी तथा राजद कार्यकर्ता नारायण यादव ने मेराज आलम के एमएलसी प्रत्याशी बनने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राजद सहित सभी पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव में उनकी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।