निजाम खान
*सभी सामाजिक दूरी का पालन करें घर में रहे सुरक्षित रहें:- डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो*
डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो आज ने डेडीकेटेड अस्पताल का निरीक्षण किया।
कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉक डाउन किया गया है।
इसी क्रम में आज को डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो ने कारोना वायरस के लिए बनाया गया डेडीकेटेड अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड-19 से संबंधित की गई तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने डेडीकेटेड अस्पताल परिसर में बनाए गए आईसीयू वार्ड, सैंपल कलेक्शन सेंटर आदि का जायजा लिया।
डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो ने COVID-19 अस्पताल परिसर में मौजूद सभी चिकित्सकों एवं प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारियों को स्टैंडबाई मॉड में रहने का निर्देश दिया। साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है और सैनिटाइजर करने हेतु कहा गया।