सटकी में ग्रामीण लघु जलमिनार बनी शोभा
निजाम खान
जामताड़ा/कुंडहित:* सरकार लाखों की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के लिये सौर ऊर्जा से चलने वाला जलापुर्ती योजना दी है।ताकी लोगों को पेयजल में सुविधा मिल सके।इसी के तहत सटकी में उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने सौर ऊर्जा से चलने वाला लघु जलमिनार का निर्माण कराया गया है।मालूम हो कि यह जलमिनार लगभग एक वर्ष पूर्व बनाया गया है।ग्रामीणों की माने तो इस योजना से मात्र 15 दिन लगभग लाभ मिला है।बाकी तबसे यह योजना शोभा की वस्तु बनी हुई है।इस योजना पर पेयजल के लिये लगभग दो हजार जनसंख्या निर्भर है।ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिये काफी परेशानीं का सामना करना पड़ रहा है।
*क्या कहते है ग्रामीण*
लोगों को आस जगी थी कि लघु जलमिनार के निर्माण हो जाने से लोगों को आसानी से पेयजल उपलब्ध होगी।जलमिनार तो बना।पर फायदा कुछ भी नही मिला।पेयजल के लिये परेशानी होती है।विभाग को जल्द इसकी मरम्मत करनी चाहिए।
*सन्यासी रुईदास,ग्रामीण।*
इस जलापुर्ती पर लगभग दो हजार जनसंख्या निर्भर है।इस योजना के चालू होने से मात्र 15 दिन लगभग लोगों को पेयजल के लिए पानी मिला था।बाकी तभी से यह योजना बेकार साबीत हो रही है।इस योजना के चालू हो जाने से लोगों को पेयजल के लिये काफी राहत मिलेगी।
*सुकुमार गोराय,ग्रामीण।*
*क्या कहते है जलसहिया*
इसकी जानकारी विभाग को दे दी गयी है।लगभग एक वर्ष पूर्व इस योजना का निर्माण किया गया था।यह योजना पुनः चालू होना चाहिये।लोगों को पेयजल की समस्याओं से निजात मिलेगी।
*संतना दत्त,जलसहिया,सटकी।*
*क्या कहते है अधिकारी*
सटकी में जलमिनार का कुछ सामान चोरी हो गयी है।कुछ सामान जल भी गया है।जिस कारण जलमिनार से पानी की सपलाई नही हो पा रही है।जल्द ही इस ओर पहल की जायेगी।
*नीलम,एसडीओ,पीएचडी,जामताड़ा।*