गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के शिशु शिक्षा संगम पब्लिक स्कूल बनवारीपुर के छात्र अमिय आकाश ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा वर्ग छः में नामांकन के लिए आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया। इसकी जानकारी देते हुए उक्त विद्यालय के निदेशक साकेत कुमार एक्स आर्मी व महेश कुमार ने बताया कि बनवारीपुर गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद चौरसिया के पुत्र अमिय आकाश शिशु शिक्षा संगम पब्लिक स्कूल बनवारीपुर में पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता है। इस सुदूर देहात में पढ़ कर आज सैनिक स्कूल नालंदा में प्रवेश परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने अमिय आकाश के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दिए। बताया जाता है कि अमिय आकाश के पिता एक मामूली किसान है, माता नीतू कुमारी उक्त विद्यालय में बतौर एक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। अमिय आकाश के इस सफलता पर उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।