कुंडहित /जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को सादी का लालच दे कर को भगाने का मामला प्रकाश में आया है । लड़की का उम्र 16 वर्ष बताया जा रहा है ।लड़की के पिता ने बताया कि घर से उसकी बेटी उस लड़के साथ 20000 रूपया ले कर भागी गयी है, बेटी नाबालिक है ।लड़का देवलकुंड गांव का है लड़का इससे पूर्व भी लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ किया है । उक्त बयान से
कुंडहित में थाना में केश दर्ज कर लिया गया और कांड संख्या 27/20 तथा धरा 366A/367 लगाया गया ।