✍निजाम खान
*शाखा प्रबन्धकों का एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला*
आज दिनांक 22/01/2020 को जामताड़ा के जिला पंचायती राज्य सभागार जामताड़ा में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अंतर्गत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जामताड़ा जिला के सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों का एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया|
इस जागरूकता कार्यशाला में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को निर्देश दिया गया कि फ़रवरी माह के पहले सप्ताह तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा सखी मंडल के सभी पारित लोन को निर्गत किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा सखी मंडल के जितने भी खाते नहीं खुले है उनको झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की प्रखण्ड टीम एवं बैंक शाखा के आपसी सहयोग से फ़रवरी माह के पहले सप्ताह तक बचत खाता खोल कर लोन को निर्गत किया जाना सुनिश्चित किया जाए | झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग के जामताड़ा के अनुसार इस वितीय वर्ष में सखी मंडल के कुल 1500 लोन निर्गत किया जाना लक्ष्य है जिसमें से 600 लोन इस वर्ष निर्गत हो चुके हैं एवं 650 CCL के आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं लंबित हैं, जिनको फ़रवरी माह के 28 तारीख तक इस वर्ष के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाना है | सभी शाखा प्रबन्धकों को मंडल के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि खाता खुलने के साथ ही सखी मंडल को बैंक पासबुक निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धकों को ये निर्देश भी दिया गया की शाखा प्रबन्धकों के साथ आपसी तालमेल रखते हुए बैंक खाता खोलने पर जोर दिया जाए एवं कोई भी बड़ी राशि निकाशी करने से पहले उनको अवश्य रूप से जानकारी दिया जाए ताकि शाखा इतनी राशि के साथ तैयार रहे एवं सखी मंडल कि दीदियों को खाली हाथ वापस ना जाना पड़े साथ ही इस कार्य को पूरा करने हेतु सभी पंचायतों/प्रखण्ड स्तर पर कैंप के माध्यम से सखी मंडल के CCL तथा बैंक खाता खोलने के लिए विशेष प्रयास किया जाए | इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के देवघर से आये हुए विशिस्ट अतिथि क्रेडिट प्रबंधक श्री मिहिर कुमार नें सखी मंडल के द्वारा CCL लोन की निकासी पर जोर दिया, जिसपर उनको DPM द्वारा आश्वस्त किया कि बैंक से समन्वय कर सभी प्रखंडों में 31 जनवरी तक CCL लोन की निकासी सखी मंडल के द्वारा कर ली जाएगी| झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक देवघर के रीजनल मेनेजर ने भी सखी मंडल के CCL लोन निकासी पर जोर देते हुए कहा की सभी शाखा प्रबंधक एवं JSLPS के कर्मी इस कार्य को आगामी फ़रवरी के पहले हफ्ते तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें |
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, जामताड़ा के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शत्रुघन लाल बैठा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देवघर संभाग प्रबंधक श्री धनंजय प्रसाद राय , क्रेडिट प्रबंधक श्री मिहिर कुमार , झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जामताड़ा कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह, कंसलटेंट वितीय समावेशन श्री अंसारी जी , विभिन्न प्रखण्ड से आये हुए प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं विभिन्न विभाग से आये हुए अधिकारी आदि शामिल हुए |