। शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
थावे/गोपालगंज
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अबैध रूप से शराब बेच रही एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।जबकिं एक आरोपित चकमा देकर भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष किरण शंकर के नेतृत्व में शराब के लिए छापेमारी अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली की हरपुर गांव में अबैध रूप से शराब बेची जा रही है।।पुलिस हरपुर गांव से अबैध रुप से शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार महिला नया टोला हरपुर गांव के सोनामती देवी बताई जाती है।उसके पास से एक लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ। वही पुराना थाना मोड़ बसस्टैंड के पास पुलिस वाहन को देखकर एक धंधेबाज झोला फेंककर भाग गया।झोला की तलासी लेने पर 31 बोतल देशी शराब बरामद हुआ।फरार आरोपित बेदूटोला गांव के लकी आलम बताया जाता है।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध उतपाद अधिनियम के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार महिला आरोपित सोनामती देवी को सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।