विष्णु श्रीधर वाकणकर जी की जनशताब्दी कार्यक्रम पर हुई चर्चा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साधुडेरा , बिरसा नगर में आज संस्कार भारती की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता शिवाजी ने की। इस बैठक में डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर जी की जन्म शताब्दी 2019 – 20 के आयोजन के संबंध में विचार- विमर्श किया गया ।
अध्यक्षता कर रहे शिवा जी डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर जी के जन्मशती कार्यक्रम के प्रांतीय संयोजक भी हैं ।
उन्होंने अपने वक्तव्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही और युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन से जोड़ने की इच्छा जताई । बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत धरोहर यात्रा, पुरातत्व यात्रा, भीम बैठका गुफा और सरस्वती नदी का दर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा कला संगम इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया गया ।
इस बैठक के दौरान प्रतिष्ठित उद्यमी देवव्रत बनर्जी, विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, सचिव हेमंत भाकुनी , कोषाध्यक्ष वी जयशंकर जी , प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय और सभी प्राचार्य — प्राचार्या उपस्थित थे ।