शिविर में उपस्थित लोग।
कुंडहित/जामताड़ा: रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में विश्व हृदय दिवस के अवसर शिविर का आयोजन किया गया।शिवीर में डा तापस कुमार मंडल ने लोगों का सुगर,वीपी जांच किया।साथ ही श्री मंडल ने लोगों को सलाह दिया कि अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए,संतुलित पौष्टीक आहार लेना चाहिए।कहा कि धूम्रपान,शराब,नशा नही करना चाहिए,आवश्यक्ता से ज्यादा भोजन नही करना चाहिए।साथ ही यह भी सलाह दिया गया गया कि समय-समय पर अपने नजदीकी आस्पाताल में हृदय की जांच कराना चाहिए।कहा कि स्वास्थ ठीक नही तो कुछ भी ठीक नही लगता है।इसलिए अपने स्वास्थ का ख्याल रखना चाहिए।मौके पर सीएचओ निलमनी लुगुन,बीपीएम सलीम खान,बीडीएम चंदन कुमार गिरी,लेफ्ट टेक्नीशियन अब्दुल लतीफ,जीएनएम पार्वती हेम्ब्रम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।