रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव का नेतृत्व गठबंधन में भले ही कांग्रेस ने किया था. पर विधानसभा चुनाव का नेतृत्व झामुमो करेगा. सबसे अधिक सीटों पर झामुमो ही चुनाव लड़ेगा.
गठबंधन में ही चुनाव लड़ेंगे, इसके लिए सहयोगी दलों के साथ जल्द ही बैठक होगी और फार्मूले पर इस माह के अंत तक फैसला हो जायेगा. श्री सोरेन ने यह बात केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से कही. सोमवार को दिनभर मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें झामुमो के विधायक, सांसद और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे. श्री सोरेन ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा हुई. सभी सदस्यों ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही. विधानसभा चुनाव सभी सहयोगी दलों के साथ ही लड़ेंगे. वाम दलों को भी साथ रखा जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले सहयोगी दलों के साथ एक फ्रमवर्क विधानसभा चुनाव को लेकर भी बना था. हम उसी फ्रेमवर्क पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका में झामुमो की अगली कार्यकारिणी की बैठक 15 व 16 जून को होगी.