— *संविधान दिवस* —
*(26 नवम्बर- 2019)*
…………………………………….
*स्थान- + 2 रा कृ विद्यालय बागडेहरी, अंचल- कुण्डहित*
—————————————-
*हीलियम जैसे अक्रिय गैस से भरे संसद के लाइब्रेरी के एक कोने में एक केस में बेहद सुरक्षित ढंग से रखे गए तथा प्रेम बिहारी नारायण रायजादा के द्वारा बेहद खूबसूरत ढंग से इटैलिक अक्षर से लिखे गए हस्तलिखित भारत का सर्वोच्च ग्रंथ संविधान जो दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भी माना जाता है । उस ग्रंथ के ऐतिहासिक दिन एवं उद्देश्य के प्रति बच्चों व विद्यालय परिवार के बीच जागरूकता व जानकारी प्राप्त कराने के लिए विद्यालय के कॅमन हॉल में ” _संविधान दिवस*” *मनाया गया।*
विद्यालय के शिक्षक श्री सुखेन मान्ना ने संविधान के जड़, *कैबिनेट मिशन* से लेकर संविधान सभा तथा उससे बने विभिन्न समितियों में से प्रमुख *प्रारूप समिति(D* rafting committee) के द्वारा अंतिम रूप से तैयार संविधान के बारें में विस्तार से बतलाये ।
*नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा पहली बार 2015 से संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर के इस महान योगदान को 26 नवम्बर को सरकारी तौर पर संविधान दिवस के रूप में मनाया गया था । संविधान की प्रस्तावना( Preamble) जो कि संविधान के हृदय व आत्मा के रूप में माना जाता है, उसे विद्यालय के शिक्षक श्री दीपक कुमार सिंह* के द्वारा विद्यालय परिवार को समवेत रूप से पाठ कराया गया । और आसन्न विधान सभा निर्वाचन-2019 में ” *स्वीप* *कार्यक्रम*” के तहत शतप्रतिशत मत डालने के लिए समाज में मतदाताओं के बीच प्रचार प्रसार के लिए *शिक्षक श्री दुलाल भंडारी* के द्वारा सभी को शपथ भी दिलाई गयी ।
*इस सभा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा श्री मिथिलेश कुमार पांडेय, शिक्षक श्री कृष्ण मोहन पाठक,श्री राम शशिकुमार, श्री रमेश पंडित, श्री राजीव* *वागती, शिक्षिका श्रीमती पुजा अधिकारी, श्रीमति ज्योत्सना खान, सुष्मिता मरान्डी मौजूद रही* ।
Manna jee????
विद्यालय के शिक्षक सुखेन मन्ना ने संविधान दिवस पर डाला प्रकाश
Previous Articleकाम की बदौलत 65 प्लस का लक्ष्य आसान :- अप्पा राव
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल