लोजपा प्रत्याशी राजकुमार ने भरा नामांकन का पर्चा मटिहानी का सेवक नहीं जनता सेवक नहीं बेटा बनना बनना चाहता हूं
बेगूसराय /अजय शास्त्री:- बिहार में विधानसभा चुनाव कि सरगर्मी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी से राजकुमार सिंह ने आज नॉमिनेशन का पर्चा भरा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगर मटिहानी की जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है तो मैं 15 सालों का विकास 5 सालों में करके दिखाऊंगा हालांकि पूर्व विधायक 15 साल में विकास के नाम पर सिर्फ लूटते रहे और विधायक ने अपना विकास किया। साथ ही उन्होंने विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर एक भी सड़क पर चल कर देखें तो गड्ढों से भरा पड़ा मिलेगा। वही बोगो सिंह के द्वारा लगातार रामो बामो कामो की चर्चा करने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि रामों का मतलब क्या है बामों का मतलब क्या है यह मतलब आप उन्हीं से पूछ लीजिए मटिहानी की जनता में जो आक्रोश है अंधकार में रहने की जो उन्होंने आदत डाली थी उस अंधकार को मिटाने के लिए आज एक चिराग जल चुका है इसलिए अब उनको जाना होगा।और उन्होंने कहा कि मैं मटिहानी का विधायक नहीं हूं मैं मटिहानी का बेटा हूं। आंखरी सांस तक मैं मटिहानी की जनता का सेवा करता रहूंगा। वहीं उन्होंने नामांकन कराने के बाद मटिहानी में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान भी किया।