चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : बीते 10 जनवरी को इनियार – पनसल्ला ढाला के बीच एन एच -31 पर लाखो ओपी थाना क्षेत्र से दो अपराधियों ने मिलकर एक पिस्तौल नुमा लाइटर का भय दिखाकर एक व्यक्ति से वाइक और उसका मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलने के बाद मेरे द्वारा लूट की वाइक और मोबाइल की बरामदगी के लिए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। छापामारी पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी सहयोगी एवं मैनुअल आसूचना प्राप्त कर इस काण्डों में संलिप्त दो अपराधी भगवानपुर तियार ओपी क्षेत्र के रधुनंदनपुर गांव निवासी नवीन कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार ऊर्फ मार्शल और राम विलास महतो के पुत्र राजू कुमार को लाखो थाना क्षेत्र से दोनो की गिरफ्तारी हुई है। इसकी जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने पीसी कर शुक्रवार को दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने इनके पास से लूटी गयी एक बाइक, घटना में प्रयुक्त किए गये एक वाइक, लाईटर नुमा एक पिस्तौल, लूट की एक मोबाइल और अपराध कर्मी का भी एक मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है। एसपी ने कहा कि इन दोनो अपराधी ने पहली बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया ह। इनका कोई दूसरा अपराधिक इतिहास अभी नही है।लेकिन इन दोनो अपराधी के अभिभावक को बुलाकर हम पूछताछ करेगे कि दोनो किस परिस्थिति में लूट की घटना को अंजाम दिया । फिलहाल दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा इस छापामारी टीम में लाखो ओपी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा एंव सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने अच्छा काम किया है।