उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला अनुमंडल पुलिस काेर्यालय कक्ष में डीएसपी मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में मासीक अपराध गोष्ठी (क्राईम मिटींग) हुई |लंबीत कांडों की समिक्षा के क्रम में डीएसपी श्री झा ने अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | लंबीत कांडों की समिक्षा क्र में उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं वाहन चोरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण हेत जगह बदल – बदल कर सघन वाहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया | इस दौरान उन्होंने कहा कि कुर्की जप्ती के अलावे लंबीत कांडों के अपराधियों को त्वरित गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में सुपूर्त करें | उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा , उन्होंने सभी थाना प्रभारियों विशेष नजर रखने को कहा| आज के इस अपराध गोष्ठी में नाला प्रभाग के पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,नाला थाना प्रभारी सु्र्यजीत प्रसाद सिंह ,कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह ,बिन्दापाथर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ,बागडेहरी थाना प्रभारी राम रसीक तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे |