दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वेटूर नोरी खरीदी है. रोनाल्डो महंगी कार के शौकीन हैं. हालांकि बुगाटी ने आधिकारिक तौर पर इस कार के मालिक की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है.स्पेनिश मीडिया के अनुसार पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान और और जुवेंटस के सुपरस्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने ये कार खरीदी है. खबरों के मुताबिक पहले ये माना जा रहा था कि इसके मालिक वॉक्सवेगन समूह के पूर्व चेयर फर्डिनेंड पीच हैं. लेकिन बाद में ये जानकारी सामने आ रही है कि रोनाल्डो ने बुगाटी की ये कार खरीदी है. इस कार के लिए 11 मिलियन यूरो (86.13 करोड़ रुपए) की भारी रकम चुकाई है.जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो साल 2021 तक इस कार को नहीं चला पाएंगे. कंपनी के मुताबिक कार में अभी भी कुछ मॉडिफिकेशन किए जाने हैं. रोनाल्डो के पास पहले से ही कई लक्जरी कारें हैं, जिनमें एक मर्सिडिज सी क्लास स्पोर्ट कोप, एक रोल्स रॉयस फेंटम, एक उन्ज फेरारी 599 जीटीओ, एक लैंबोर्गिनी एवेंटडर एलपी700-4, एक एस्टन मार्टिन डीबी9, एक मॅक्लॉरेन एमपी4 12सी और एक बेंटली कांटिनेंटल जीटीसी स्पीड शामिल है.